रील से रियल तक, जानिए कैसे बना क्रेजी का अभिमन्यु सॉन्ग – BTS वीडियो हुआ रिलीज


जब से सोहम शाह ने क्रेजी का ऐलान किया है, तब से एक्साइटमेंट बस बढ़ती ही जा रही है! तुम्बाड की शानदार री-रिलीज़ के बाद उन्होंने जबरदस्त सरप्राइज देते हुए दादी, हस्तर और विनायक के साथ फिल्म की रिलीज़ डेट का खुलासा किया, तो फैंस और भी ज्यादा क्रेज़ी हो गए। टीज़र ने जहां फिल्म की झलक दिखाई थी, वहीं अब ट्रेलर पूरी तरह पागलपन का पिटारा खोल देता है! ये एक ऐसा थ्रिलर है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया है!


अब मेकर्स अभिमन्यु गाने के जबरदस्त BTS वीडियो के साथ लौट आए हैं। जहां गाने ने अपनी रिलीज़ के साथ ही खूब तारीफें बटोरीं और दर्शकों को फिल्म की दुनिया में डूबो दिया, वहीं ये BTS वीडियो उस जादू के पीछे की कहानी दिखाता है। रील से रियल तक का सफर दिखाते हुए, ये वीडियो गाने के बनने की हर खास झलक पेश करता है। देखने में बेहद दिलचस्प, इस वीडियो ने फिल्म के लिए एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है।


https://www.instagram.com/reel/DGXRwYIzdo6/?igsh=eW5wbjQzM3N2dnRv


सोहम शाह की क्रेजी बॉलीवुड थ्रिलर जॉनर में एक नया मुकाम तय कर रही है! जबरदस्त विजुअल्स, दमदार सिनेमैटोग्राफी और रोंगटे खड़े कर देने वाले थ्रिल के साथ ये फिल्म दर्शकों को एक क्रेजी से भरी राइड पर ले जाने का वादा करती है। गिरीश कोहली द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म को सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अंकित जैन को-प्रोड्यूसर हैं। क्रेजी 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।


Previous Post Next Post