ट्विंकल पुरोहित बनीं मिस राजस्थान 2025, 5000 प्रतिभागियों में से चुनी गईं टॉप 28 फाइनलिस्ट्स

  


मिस राजस्थान 2025: सोंदर्य के 27वें संस्करण का ग्रैंड फिनाले रॉयल अंदाज़ में संपन्न

जयपुर, बिड़ला ऑडिटोरियम में मिस राजस्थान 2025 का भव्य ग्रैंड फिनाले राजसी अंदाज और फैशन की चमक के साथ आयोजित किया गया। इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता के 27वें संस्करण में ट्विंकल पुरोहित को मिस राजस्थान 2025 के खिताब से नवाजा गया।

इस मुकाबले में 5000 से अधिक लड़कियों ने भाग लिया, जिनमें से चयनित टॉप 28 प्रतिभागियों ने मंच पर रैम्पवॉक कर अपने सपनों को पंख दिए।

विजेताओं की सूची इस प्रकार रही:

  • विनर – ट्विंकल पुरोहित

  • 1st रनर अप – मीनाक्षी छापोला

  • 2nd रनर अप – रिशिता काशीवा

  • 3rd रनर अप – तृषा चौधरी

  • 4th रनर अप – दिशा भट्ट

  • 5th रनर अप – अदिति ब्रह्मभट्ट

  • 6th रनर अप – खुशी प्रधनानी

फिनाले की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि सीएमडी फर्स्ट इंडिया और भारत 24 के जगदीश चंद्र सहित संरक्षक सुरेश मिश्रा, पवन गोयल, संदीप जैन, डॉ. दिनेश गुप्ता और अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

ग्रैंड जूरी में शामिल थे – मुकेश मिश्रा, एकता जैन, राज बंसल, आंचल बोहरा, अरशद हुसैन, मीनाक्षी सोलंकी, ऐश्वर्या पातपति।

आयोजक योगेश मिश्रा और निमिशा मिश्रा ने बताया कि फिनाले के पहले राउंड में सभी मॉडल्स ने निवारा कॉलेज ऑफ डिजाइनिंग के परिधानों में रैम्पवॉक किया। सेमी ब्राइडल राउंड में डिजाइनर माधुरी चेतवानी के कलेक्शन को पेश किया गया, जबकि फाइनल राउंड में टॉप 7 मॉडल्स ने मीनाक्षी द्वारा डिज़ाइन किए गए गाउन में मंच पर जलवा बिखेरा।

मेकअप और मेकोवर का जिम्मा दीवा और डेबोनेयर की मीनाक्षी सोलंकी ने संभाला, जबकि फैशन कोरियोग्राफी शाहरुख और होस्टिंग राकेश शर्मा ने की।

कार्यक्रम में कुल 28 अलग-अलग टाइटल्स भी दिए गए, जो प्रतिभागियों की प्रतिभा और आत्मविश्वास को सम्मानित करते हैं।


Previous Post Next Post