मुंबई। ग्लोबल सुपरस्टार और ‘क्वीन ऑफ कान्स’ के नाम से मशहूर उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर अपने स्टाइल और ग्लैमर से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। 100 मिलियन से ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोअर्स वाली उर्वशी हर बार अपने फैशन से फैंस को चौंका देती हैं और इस बार उनका 7 लाख रुपये का कस्टम-निर्मित रेड ब्लेजर लुक चर्चा का विषय बना हुआ है।
उर्वशी का यह रेड हॉट लुक उनके खुले बालों और स्टाइलिश ईयररिंग्स के साथ और भी आकर्षक लग रहा है। उनके इस लुक ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है, जहां फैंस उन्हें ‘रेड हॉट क्वीन’ और ‘स्टाइल आइकन’ कहकर तारीफ कर रहे हैं। उर्वशी ने हमेशा अपनी आउटफिट चॉइसेस से यह साबित किया है कि उनका फैशन सेंस सबसे अलग और ट्रेंडसेटर है।
फोर्ब्स रिच लिस्ट में सबसे कम उम्र की भारतीय बनने वाली उर्वशी रौतेला अपने हर नए अवतार से यह दिखा देती हैं कि उनका फैशन गेम कितना मजबूत है। उनका ये रेड ब्लेजर लुक भी इस बात का सबूत है कि ग्लैमर और एलीगेंस का कॉम्बिनेशन उर्वशी से बेहतर कोई नहीं कर सकता।
उनके इस रेड ब्लेजर लुक पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं –
“Absolutely stunning 🔥”,
“Queen in Red ❤️”,
“Urvashi you are goals😍”.
उर्वशी रौतेला का यह लेटेस्ट लुक फिलहाल इंटरनेट पर छाया हुआ है और फैशन लवर्स के लिए नया इंस्पिरेशन बन गया है।