गढ़वाल की तृप्ति डिमरी, जोया के रोल से बनीं 'नेशनल क्रश' | Bollywood Wave Hindi

गढ़वाल की तृप्ति डिमरी, जोया के रोल से बनीं 'नेशनल क्रश'
तृप्ति डिमरी का जन्म उत्तराखंड के गढ़वाल में हुआ है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2017 में फिल्म पोस्टर बॉयज़ से की थी। इसके बाद उन्होंने लैला मजनू, बुलबुल और एनिमल जैसी फिल्मों में काम किया है।
गढ़वाल की तृप्ति डिमरी, जोया के रोल से बनीं 'नेशनल क्रश'
106
views

फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आईं अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। फिल्म में उनके जोया के किरदार को काफी पसंद किया गया है। तृप्ति के अभिनय और खूबसूरती को देखकर लोग उन्हें 'नेशनल क्रश' कहने लगे हैं।

तृप्ति डिमरी का जन्म उत्तराखंड के गढ़वाल में हुआ है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2017 में फिल्म पोस्टर बॉयज़ से की थी। इसके बाद उन्होंने लैला मजनू, बुलबुल और एनिमल जैसी फिल्मों में काम किया है।

एनिमल में तृप्ति के रोल को लेकर उन्होंने कहा, "फिल्म में मेरा रोल काफी छोटा था और मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इस रोल को इतना पसंद किया जाएगा। वैसे तो मैं कभी फॉलोअर्स का कोई हिसाब नहीं रखती हूं, लेकिन घर वाले और मेरे फ्रेंड्स मुझे स्क्रीनशॉट भेज कर बताते हैं कि तुम्हारे इतने ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ गए हैं।"

तृप्ति डिमरी ने बताया कि वह जल्द ही विकी कौशल के साथ फिल्म 'मेरे महबूब मेरे सनम' में नजर आएंगी। यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी।

तृप्ति के बारे में कुछ रोचक बातें:

  • वह एक अच्छी सिंगर भी हैं और प्रसिद्ध गायकों के साथ लाइव संगीत शो में परफॉर्म करती हैं।
  • वर्तमान में वह अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा को डेट कर रही हैं।
  • उन्हें कुत्ते पालने का शौक है और उनके पास चार पालतू कुत्ते हैं।
  • खाली समय में उन्हें तैराकी करना और दूर दराज के स्थानों की यात्राएं करना पसंद है।

 

Comments

https://hindi.bollywoodwave.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!